ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंधन के दो खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की खो खो प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
जानकारी देते हुए शारीरिक शिक्षक पूर्ण चंद शर्मा ने बताया कि पाठशाला के दो बच्चों ललित कुमार और हिमानी कंवर का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है राज्य स्तर की प्रतियोगिता में दोनों ही बच्चों ने सोलन जिले का प्रतिनिधित्व किया और दूसरा स्थान प्राप्त किया। यह बच्चे सीनियर सेकेंडरी स्कूल नालागढ़ में प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे जो कि 30 से 4 जून तक आयोजित किया जाएगा। इसके बाद यह छात्र दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे जो कि 6 से 12 जून तक आयोजित की जाएगी।
प्रधानाचार्य भीमा वर्मा ने बताया कि इन बच्चों का खेलों के साथ-साथ पढ़ाई में भी अच्छा योगदान रहा है ।इन बच्चों के राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने से स्कूल का और पूरे जिले का नाम रोशन हुआ है। इस तरह की उपलब्धियां देखकर और बच्चों में भी खेलों के प्रति रुचि बढ़ती है। उन्होंने सभी अध्यापकों और बच्चों के अभिभावकों को बधाई दी है जिन्होंने इन्हें इस स्तर तक पहुंचाने के लिए भरसक प्रयास किए हैं ,उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बच्चे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगे।