ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की के जलाणा गांव में एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ निगल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्की के जलाणा गांव 24 वर्षीय महिला सुमन पत्नी यशपाल ने गत रात अपने घर में किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था,जिससे उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई ! उसके परिजन महिला को तुरंत अर्की अस्पताल ले आए तथा प्राथमिक उपचार के बाद उसे आईजीएमसी रैफर कर दिया गया । परंतु ईलाज के दौरान ही महिला ने दम तोड़ दिया । डीएसपी संदीप कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है ।