ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- सांस्कृतिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक विरासत को संजोए हुए जिला स्तरीय माँ चंडी देवी मेले का भव्य एवं विशाल आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 29 एवं 30 मई 2023 सोमवार एवं मंगलवार अर्थात 15 एवं 16 जेष्ठ मास को चंडी में होगा।
इस मेले के बारे में जानकारी देते हुए मेला आयोजन कमेटी के अध्यक्ष रमेश चंद पंडीयार ने बताया कि इस सांस्कृतिक एवं धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मेले का शुभारंभ सोमवार 29 मई को माँ चंडी देवी के मंदिर में मां चंडी की विधिवत पूजा अर्चना के साथ होगा।
इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव हिमाचल प्रदेश चौधरी रामकुमार मुख्य अतिथि एवं जिला उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा एवं उप मंडला अधिकारी कसौली गौरव महाजन (एसडीएम) सभी इस अवसर पर सम्मिलित रहेंगे। जिला प्रशासन, मेला कमेटी एवं मंदिर समिति इस जिला स्तरीय मेले के सफल और भव्य आयोजन के लिए कार्यक्रम को अंतिम रूपरेखा प्रदान कर रहा है।
इस के उपरांत 29 मई सोमवार को विभिन्न स्कूलों, कॉलेज एवं विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
शाम को महामाई के गुणगान के लिए जागरण का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें मुख्य कलाकार अर्जुन गोपाल एवं उसके साथी महामाई का गुणगान करेंगे। इस मेले की अंतर्गत 30 मई मंगलवार को दोपहर भाषा एवं संस्कृत विभाग के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी। इस मेले में कबड्डी, वॉलीबॉल आदि खेलों का आयोजन किया भी जाएगा जिसमें स्थानीय एवं देश प्रदेश के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे l इसी दिन दोपहर मेले में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें देश- प्रदेश के जाने-माने पहलवान कुश्ती मे अपना दमखम एवं कलाबाजी दिखाएंगे lशाम की सांस्कृतिक संध्या में देश एवं प्रदेश के जाने-माने कलाकार हिन्दी, पंजाबी, पहाड़ी लोक नृत्यों की मनमोहक एवं मंत्रमुग्ध कर देने वाली बारी बारी से प्रस्तुतियां देगे lमेले में नारायण सेवा के रूप में 29 एवं 30 मई को सभी के लिए विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है l उन्होंने इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को सम्मिलित होने का आह्वान किया l