ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- सोलन ज़िला की सायरी पंचायत घर में 22 मई को पूर्व सैनिकों द्वारा फ्री मैडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक आयोजित होने वाले इस फ्री चिकित्सा शिविर में ईडन हॉस्पिटल चंडीगढ से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम स्वास्थ्य जांच करेगी।ऐक्स सरबिस मैन लीग सायरी, ममलीग, कुफटू, जाठिया देबी के सभी फौजी भाइयों ने लोगों से आहवान किया है कि इस निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाएं।