दैनिक हिमाचल न्यूज :- अर्की के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में रविवार को शारीरिक शिक्षक अध्यापक संघ खण्ड अर्की की बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में संघ के चुनाव अरुण कुमार प्रधान शारीरिक शिक्षक संघ सोलन की अध्यक्षता में करवाए गए । जिसमें खण्ड अर्की के लगभग सभी अध्यापकों ने भाग लिया । सर्वप्रथम पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया गया ।
निर्वाचन प्रक्रिया से विधिवत रूप से भास्करानंद पीईटी रावमापा चण्डी अर्की को प्रधान पद के लिए निर्वाचित किया गया । महासचिव अखिलेश शर्मा राउपा बातल ,कोषाध्यक्ष मेहर चन्द रावमापा बखालग, मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार रामापा जलाणा चुने गए। सदस्यों में रमेश पंवर,जितेन्द्र चौहान, हेमन्त पाठक,वीरेन्द्र कंवर को निर्वाचित किया गया। नव निर्वाचित प्रधान भास्करानंद ने बताया कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी पुरे जोश तथा उमंग से कार्य करेगी। हमारा आधार पुराने पदाधिकारी एवं समस्त सम्बन्धित अध्यापक वर्ग हैं ।सभी के सहयोग से शिक्षा एवं शिक्षक से जुड़े सभी मामलों पर हम संवेदनशील रहेंगे। हमें केवल अर्की तक सीमित नहीं रहना है अपितु समुचे राज्य के शारीरिक शिक्षक वर्ग को एकजुट करना है ।