राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के सोलन ज़िला सचिव शशिकांत ने जिलाधिकारी कृतिका कुलहरी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें जयनगर कॉलेज का कार्य जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की।
उल्लेखनीय है कि जयनगर कॉलेज का शिलान्यास वर्ष 2017-18 में हुआ था और शिक्षा सत्र भी आरंभ कर दिया गया था। बिलासपूर व अर्की के मध्य होने के कारण जयनगर में कालेज खुलने से इसके साथ लगते बहुत से इलाको के छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने की सुविधा प्राप्त हुई थी । चार वर्ष बीतने के बाद अभी तक इस कॉलेज की कक्षाएं अस्थायी रूप से सकैंडरी स्कूल के भवन मे चल रही है। इसके अलावा कॉलेज में शिक्षको की भी कमी है जिससे बच्चो को अपनी पढा़ई को सही ढंग से जारी रखने में बहुत परेशानिया हो रही है। शशिकांत ने उपायुक्त से आग्रह किया है कि उपरोक्त समस्या को ध्यान मे रखते हुए इस कॉलेज की निर्माण प्रक्रिया व बेहतर शिक्षक प्रबंधन के लिए तत्काल आदेश जारी किए जाए ! ,,,,, बाइट,,,, शशि कांत,,,,,, ब्यूरो रिपोर्ट दैनिक हिमाचल न्यूज अर्की।