दैनिक हिमाचल न्यूज :- उपमंडल अर्की के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुँहर व जघून की उचित मूल्य की दुकान में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे परिवारों को ग्राम पंचायत कुँहर की प्रधान निशा द्वारा ग्राम पंचायत जघून व कुँहर पंचायत के लोगों को फ्री में मिलने वाला राशन और बैग वितरित किया गया।
