सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दाड़लाघाट का भवन धूल फांक रहा:-हेमराज ठाकुर

ब्यूरो:-दैनिक हिमाचल न्यूज़/दाड़लाघाट

ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता व पंचायत उप प्रधान हेम राज ठाकुर ने सरकार द्वारा खंड विकास कार्यालय की कोरी घोषणा व सामुदायिक चिकित्सालय का उद्घाटन केवल मात्र पट्टिकाओं पर ही करने हेतु सरकार के प्रति रोष प्रकट किया है।एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से हेमराज ठाकुर ने कहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन लगभग तीन-चार वर्षों से तैयार होकर धूल फांक रहा है।मुख्यमंत्री ने उद्घाटन पट्टिका लगाकर उसका उद्घाटन तो कर दिया लेकिन यह कैसा उद्घाटन हुआ कि दो-तीन माह बीत जाने के बाद अभी तक वहां स्टाफ की तैनाती नहीं की गई है।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं न के बराबर हैं,जबकि यह 32 पंचायतों का केंद्र बिंदु है,यहां दो-दो सीमेंट उद्योग होने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं लेकिन एकदम उपयुक्त उपचार न मिलने के कारण लोगों को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ता है।अतः यहां सामुदायिक चिकित्सालय का होना अति लाजमी है।लोग उद्घाटन होने पर खुश तो हुए थे लेकिन अब उतने ही निराश हो चुके हैं।उन्होंने कहा कि इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने बाई इलेक्शन होने की संभावना के कारण दाड़लाघाट में खंड विकास कार्यालय खोलने की घोषणा भी की थी लेकिन उसके बाद सरकार की चार-पांच बार कैबिनेट बैठक हो चुकी है।सरकार ने उन बैठकों में अभी तक खंड विकास कार्यालय का जिक्र तक नहीं किया है।उन्होंने कहा कि न जाने ये कैसे उद्घाटन और घोषणाएं हैं जो हमारी समझ से परे है।इसी प्रकार दाड़लाघाट में कालेज भवन का मसला भी अधर में अटका हुआ है।लोक निर्माण विभाग में इस कॉलेज के लिए एक करोड़ रुपए की राशि तो आ चुकी है लेकिन काम अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ है।कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को कितनी परेशानी हो रही है यह कोई नहीं समझ पा रहा है।उन्होंने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किए गए उद्घाटन एवं घोषणाएं कुछ मायने रखते हैं यदि इतना समय बीत जाने पर भी उन पर अमल नहीं हो रहा है तो अवश्य कुछ गड़बड़ है।उन्होंने कनस्वाला पारनू सड़क की दयनीय दशा पर भी लोगों के रोष से अवगत करवाया है और विभाग से जल्द उसे ठीक करने का आग्रह है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page