अर्की के सामुदायिक भवन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर हिमको के अध्यक्ष रतन सिंह पाल मुख्यातिथि रहे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस योजना का देश के करोड़ों गरीब परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा ।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत इन परिवारों को प्रतिमाह 5 किलो राशन मुफ्त वितरित किया जाएगा । पाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इस समय गरीबों के कल्याण हेतु अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका सीधा लाभ इन परिवारों को मिल रहा है । उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए आयुष्मान योजना वरदान साबित हो रही है ।
पाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने भी आयुष्मान योजना से छूटे लोगों के लिए हिम केयर योजना चलाई है जो प्रदेश के लाखों लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है । इस अवसर पर राकेश गोतम, रीना, राकेश ठाकुर, हेमलता, सरस्वती, वन्दना,जयदेव, भी मौजूद थे
