ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यज:- ग्राम पंचायत कशलोग के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल ब्लाक कांग्रेस अर्की के सचिव जय सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में संसदीय सचिव व विधायक अर्की संजय अवस्थी से सचिवालय शिमला में मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात करने के बाद ग्राम पंचायत कशलोग में पेयजल आपूर्ति की समस्या को दूर करने से संबंधित व ग्राम पंचायत कशलोग में चल रहे सचिव के रिक्त पद एवं पशु औषधालय कशलोग में चिकित्सक के खाली पड़े रिक्त पदों को भरने को अतिशीघ्र भरने की मांग उठाई।
जय सिंह ठाकुर ने बताया कि ग्राम पंचायत कशलोग को उठाऊ जल परियोजना पजीणा से पानी की आपूर्ति होती है जहां वर्षों पुरानी मशीनरी है जो आए दिन खराब रहती ओर स्टोरेज टैंकों का आकार वर्तमान समय की पानी कि आवश्यकता के अनुरूप छोटा है जिससे ग्राम पंचायत कशलोग को बड़ी मुश्किल से हफ्ते में एक या दो दिन ही पानी आपूर्ति हो पाती है।
प्रतिनिधिमंडल को सीपीएस संजय अवस्थी ने सभी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर सभी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर ऋषिराज गांधी,विनोद शर्मा,राजेन्द्र ठाकुर,प्रेम शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।