ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत चम्यावल के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र चम्यावल में महिला सशक्तिकरण योजना के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
यह आयोजन महिला एवं बालविकास विभाग हिमाचल प्रदेश के सौजन्य व आइसीडीएस कुनिहार द्वारा किया गया। शिविर की अध्यक्षता पंचायत प्रधान उर्मिला ठाकुर द्वारा की गई।
इस अवसर पर विभाग की तरफ से अर्की वृत 1 पर्यवेक्षक कौशल्या ने भाग लिया। उन्होंने उपस्थित महिलाओ को विभाग द्वारा दी जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवम महिलाओ को इनका लाभ उठाने का आह्वाहन किया।
उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से हर पंचायत में महिला सशक्तिकरण केंद्र बनाए गए है तथा कोई भी पीड़ित महिला इन केन्द्रों पर जाकर अपनी समस्या बता सकती है। एवम विभाग की ओर से पीड़ित महिला को मुफ्त सुविधा प्रदान की जाएगी।इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग कर्मी एवम आंगनबाड़ी केंद्र कर्मचारी उपस्थित रहे।