ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल अर्की के अंतर्गत ग्राम पंचायत घनागुघाट के दावटी गांव में अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट के सौजन्य से निःशुल्क सर्विस कैंप का आयोजन किया गया।
इस सर्विस कैंप का आयोजन अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन की सहयोगी कंपनी सिंगर लिमिटेड के साथ किया गया। प्रशिक्षुओं को प्रैक्टिकल एक्स्पोज़र में अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन आईटीआई की महत्वपूर्ण गतिविधि रहती है,इसी उद्देश्य के साथ इस सर्विस कैंप में इलेक्ट्रिकल और सिविंग मशीन ऑपरेटर ट्रेड के प्रशिक्षुओं ने इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे इंडक्शन,हीटर,प्रेस,मदानी,म्यूजिक सिस्टम व सिलाई मशीनों की मरम्मत की।
सिलाई मशीनों की मरम्मत के लिए सिंगर लिमिटेड कंपनी से आए हुए तकनीकी विशेषज्ञों ने प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन किया।इसके साथ साथ सिविंग मशीन ऑपरेटर कोर्स के प्रशिक्षुओं ने मशीनों के रखरखाव के बारे में भी गांव के लोगों को जागरूक किया।इस निशुल्क सर्विस कैंप का लाभ पंचायत के 60 से 70 परिवारों को हुआ।स्थानीय लोगों ने अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन आईटीआई द्वारा लगाए गए इस सर्विस कैंप के लिए बहुत आभार जताया और सुझाव दिया की इस प्रकार के सर्विस कैंपों का समय-समय पर आयोजन होना चाहिए।
संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने कहा की इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भविष्य में भी इस क्षेत्र में किया जायेगा।सर्विस कैंप के दौरान प्रशिक्षक राजेश शर्मा,चंद्रकांता,संदीप अरोड़ा एवं प्रोजेक्ट ऑफिसर दिलीप शर्मा सहित संस्थान के प्रशिक्षु उपस्थित रहे।