ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ की अर्की इकाई की बैठक 6 मार्च को अर्की के पुराना बस अड्डा स्थित होटल पैलेस व्यू में सुबह 11बजे आयोजित की जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता अर्की इकाई अध्यक्ष देवीरुप अत्री करेंगे। जानकारी देते हुए पेंशनर्ज महासंघ के महासचिव रतिराम वर्मा ने बताया कि इस बैठक में महासंघ के प्रदेश महामंत्री इंद्रपाल शर्मा और ज़िला के अध्यक्ष बाबुराम ठाकुर विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने कहा कि इस बैठक में ज़िला के स्थानीय व अर्की इकाई के सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी के सद्स्य भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि बैठक मे पेंशनरों की विभिन्न मांगों व समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की जायेगी।
उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों और सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि उपरोक्त तिथि व समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।