कुनिहार के लोहारा गांव में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के छठे दिन आचार्य श्री हरिजी महाराज ने सुनाए कथा के कई प्रषंग
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- कुनिहार क्षेत्र के गांव लोहारा में आयोजित की जा रही श्री मद भागवत कथा में दूर दूर से आकर सैंकड़ो लोग कथा का रसपान कर रहे है। कथा वाचक आचार्य श्री हरिजी महाराज अपनी मधुर वाणी से कथा के एक से एक सुंदर प्रषंग श्रोताओं को सुना रहे है।

आज कथा के छठे दिन हरिजी महाराज ने श्री कृष्ण लीलाओं का सुंदर बखान किया कि किस तरह एक ही समय मे अलग अलग रूपो में भगवान श्रीकृष्ण अपने भक्तों को दर्शन देते है।

कथा के दौरान आचार्य ने भगवान के किस किस रूप की कैसे परिक्रमा करनी चाहिए के बारे विस्तृत रूप से बताया व परिक्रमा करने से क्या फल मिलता है बारे श्रोताओं को बताया। राधा नाम का जो निरन्तर नाम जपता है भगवान श्री कृष्ण की कृपा उसपर अवश्य होती है। आचार्य ने कहा कि भक्त को भक्ति में अभिमान नही आना चाहिए आप भगवान की भक्ति करो एक न एक दिन भक्ति का फल आपको मिलेगा।
गोपी- कृष्ण के कई प्रषंग श्रोताओं को कथा वाचक ने अपनी मधुर वाणी से सुनाए। वृंदावन से भगवान श्री कृष्ण का मथुरा में जाकर पापी कंस को मारना आदि कई प्रषंग हरिजी महाराज ने सुनाए। कथा के दौरान मधुर भजनों व सुंदर झांकियों का आनन्द भी श्रोता खूब उठा रहे है। इस अवसर पर ज्ञान चन्द,सुखदेव,महेंद्र,जगदीशकामेश्वर,मोहन व सैंकड़ो श्रोता उपस्थित रहे।

