दैनिक हिमाचल न्यूज :- विद्युत उपमंडल भूमती के अंतर्गत डुमैहर फीडर के अंतर्गत आने वाले गांव भूमती, बलेरा, जय नगर और कुंहर में लकड़ी के पोल बदलने का कार्य चलते 19 सितंबर को प्रात: 9 बजे से 6 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी । यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से विद्युत मंडल भूमती के सहायक अभियंता मनमोहन सिंह चंदेल ने दी ।
