ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत अर्की भराडीघाट मार्ग पर देर रात फायरिंग होने से एक व्यक्ति सहित तीन महिलाएं घायल हो गई । घायलों को तुरंत अर्की अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों ने उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया ।
![](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/kmc_20230111_144545-1024x768.jpg)
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात हमीरपुर से एक वाहन में सवार होकर 6 लोग शिमला की ओर जा रहे थे जिनमें 3 महिलायें शामिल थीं। पिपलूघाट के समीप इन लोगों की आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई । इस पर गाड़ी में सवार एक व्यक्ति ने गाड़ी से बाहर से कार के शीशे पर फायरिंग कर दी जिस कारण आगे की सीट पर बैठे एक व्यक्ति को गोली लग गई तथा कार की पिछले सीट पर बैठी अन्य तीन महिलाएं भी घायल हो गई। सूचना मिलते ही डीएसपी संदीप शर्मा मौके पर पहुंचे तथा घायलों को तुरंत नागरिक चिकित्सालय अर्की पहुंचाया ! सूचना मिलते ही डीएसपी संदीप शर्मा मौके पर पहुंचे ! उन्होने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है !
![](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG_20230108_172720-1024x742.jpg)
![](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/Screenshot_2021_1018_005109-1.jpg)
![](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/15903198607853592182597401847613-1-1.png)
![LIC](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG_20220127_210155-2.jpg)