द् मांगल लैंड लूजर एंड इफक्टेड ट्रांसपोर्ट सोसायटी बागा के नॉमिनेटेड मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव शर्मा ने प्रेस के माध्यम से अडानी द्वारा दाड़लाघाट में सीमेंट उद्योग पर ताले लटकाने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अडानी द्वारा इस तरह की मनमानी करना उचित नही है। कम्पनी और प्रशासन इस मुद्दे का जल्द से जल्द हल निकालना चाहिए। उन्होंने सभी ट्रांसपोर्ट सोसायटी के सदस्यों को समर्थन देते हुए कहा है कि वे सभी ट्रांसपोर्टर्स के साथ खड़े है।

गौर हो अडानी द्वारा दाड़लाघाट के सीमेंट उद्योग पर ताला लटकाने के बाद पिछले कई दिनों से ट्रांसपोर्ट सोसाइटियों व कम्पनी प्रबंधन के मध्य तनाव की स्थिति बनी हुई है।

जिन शर्तो पर कम्पनी ट्रांसपोर्टर्स के साथ कार्य करना चाहती है उन शर्तो पर वे तैयार नही हो रहे। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा दोनों पक्षो के मध्य कई बैठकें भी करवाई है पर सार्थक परिणाम नही निकल पाए है। ट्रांसपोर्ट सोसाइटियां लगातार अपनी मांगों को मनवाने के लिये कम्पनी से आग्रह कर रही है।




