ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनी मटेरनी में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। इस दौरान छयोड़ खड स्थित पुलिस चौकी प्रभारी विशाल द्वारा बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में अवगत कराया गया।

इस मौके पर उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी व नियम विद्यार्थियों के साथ सांझा किए । उन्होंने कहा कि सड़क को पार करते समय दाएं व बाए जरूर देखें कि कोई गाड़ी तो नहीं आ रही है,तभी सड़क को पार करना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि जब भी आप सड़क पर पैदल चल रहे हो तो कानो में ईयरफोन का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें ऐसा करने से दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। इस साथ ही दोपहिया वाहन चालक हेलमेंट व चौपहिया चलाने वाले चालक सीट बेल्ट का जरूर प्रयोग करे।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य मोहनलाल भोगल , विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक रामस्वरूप , नरेश ठाकुर ,राजकुमार शर्मा ,रिंकू सहित सभी अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित रहें।




