सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कन्या विद्यालय अर्की में कार्यक्रम का आयोजन

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । जिसमें विद्यालय प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम के नेतृत्व में एक जागरूकता रैली निकाली गई ।

इसके साथ ही छात्राओं ने कनिष्ठ वर्ग व वरिष्ठ वर्ग में विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे नारा लेखन, पोस्टर मेकिंग तथा भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । सड़क सुरक्षा पर विद्यालय की छात्राओं ने स्किट की प्रस्तुति भी दी । इस मौके पर पुलिस थाना अर्की के एएसआई कामेश्वर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी व नियम छात्राओं के साथ सांझा किए । उन्होंने कहा कि सड़क को पार करते समय दाएं व बाए जरूर देखें की कोई गाड़ी तो नहीं आ रही है,तभी सड़क को पार करना चाहिए । उन्होंने कहा कि जब भी आप सड़क पर पैदल चल रहे हो तो कानो में ईयरफोन का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें ऐसा करने से दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। इस साथ ही दोपहिया वाहन चालक हेलमेंट व चौपहिया चलाने वाले चालक सीट बेल्ट का जरूर प्रयोग करे।इस अवसर पर स्कूल स्टाफ सहित बच्चे मौजूद रहे ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page