माइनिंग एरियाज लैंड लूजर सहकारी परिवहन सभा का उद्देश्य लोगों को रोजगार प्रदान करना:-परस राम

दैनिक हिमाचल न्यूज़,दाड़लाघाट/ब्यूरो

बाघल विकास परिषद की बैठक का आयोजन शिवा रेस्टोरेंट दाड़लाघाट में किया गया।बैठक की अध्यक्षता परिषद के प्रधान परस राम ने की।इस दौरान बैठक में ५ पंचायतों की वर्तमान में नवगठित दी माइनिंग एरियाज लैंड लूजर व प्रभावित परिवहन सहकारी सभा ग्याणा के सभी ५ पंचायतों ग्याणा,कश्लोग,सेवड़ा चंडी,संघोई व मांगू के लगभग ३०० लोगों ने भाग लिया।बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ कि सभा में जिन सदस्यों की १ बीघा से ऊपर लैंड अंबुजा द्वारा अधिकृत कि गई है उनको मल्टी एक्सएल की परमीशन दी जाएगी व जिन सदस्यो कि १ बीघा से नीचे भूमि अंबुजा द्वारा अधिकृत कि गई है,उनको ६ चक्का गाड़ी की परमीशन दी जाए।ओर सभा में यह पारित हुआ कि जिन सदस्यों को परमीशन मिलेगी वो सदस्य अगले १० वर्षों तक टोकन व सदस्यता को नहीं बेच सकेंगे।क्योंकि दी माइनिंग एरियाज लैंड लूजर सहकारी परिवहन सभा का उद्देश्य लोगों को रोजगार प्रदान करवाना है न कि काला बाजारी,यह सभी बातें एकमत से अविकृत की गई।ओर उपलक्ष पर टाटा मोटर्स ने भी अपनी प्रदर्शनी प्रस्तुत की ओर जो शर्तें दी माइनिंग एरिया लैंड लूजर सहकारी परिवहन सभा कि ओर से रखी गई थी उन सबको टाटा मोटर्स ने स्वीकार करते हुए सभी लोगों बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।शर्तें जैसे,बीमा,टीसीएस,सर्विस सेंटर दाड़लाघाट में आदि।साथ ही सभी लोगों ने वर्तमान में कार्यरत सभी ७ सहकारी परिवहन सभाओं से भी अपील की सभी परिवहन सभाएं हमें सहयोग व समन्वय स्थापित करें। ताकि हमारे बीच कोई आपसी तकरार व किसी भ्रांति कि स्थिति उत्पन्न न हो।ओर हां हम माइनिंग एरिया के लोगों का उद्देश्य अपने अधिकार जो की अंबुजा सीमेंट ने १९९२ हमारे साथ लिखित समझोते हुए हैं उनको निष्पक्ष रूप से लागू करना है।ओर हमरा उद्देश्य किसी भी सभा के प्रति कोई भी गिला सिकवा नहीं है।इस अवसर बद्रीदास,बलदेव राज,नेकराम,दयाराम,बलदेव राज,पवन कुमार,धनीराम,रूपलाल,तेजराम,हरिसिंह,ओमप्रकाश,महेंद्र,हरीश,देशराज,टेकचंद,हुक्म सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page