दैनिक हिमाचल न्यूज़ ।
कुनिहार:-कुनिहार प्रेस क्लब की एक अहम बैठक क्लब की सरंक्षिका प्रतिभा कंवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सर्व प्रथम बैठक में अजय जोशी को सबकी सहमति से क्लब का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई व निर्णय लिए गए कि क्लब आने वाले समय में सामाजिक,धार्मिक व अन्य विकासात्मक कार्यो में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएगा।
बैठक में चर्चा कर 19 सितम्बर को एक मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता करवाने का निर्णय लिया गया। जिसमे कुनिहार प्रेस क्लब,बाघल प्रेस क्लब ,एस डी एम इलेवन व डी सी इलेवन सोलन की टीमों को आमंत्रित किया जाएगा। इस बैठक में क्लब के अध्यक्ष रणजीत ठाकुर,महासचिव लोकेन्द्र कंवर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय जोशी,सह सचिव नरेश तनवर,वरिष्ठ सलाहकार अक्षरेस शर्मा व रुमित सिंह ठाकुर मौजूद रहे।