दैनिक हिमाचल न्यूज़,ब्यूरो ।
सोलन:-कालका-शिमला एनएच-5 पर शुक्रवार सुबह सुबह कुमारहट्टी के में बाइक और ट्रक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई की जा रही है । जानकारी के अनुसार यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब पौने आठ बजे हुआ है। जब बाइक कुमारहट्टी से धर्मपुर की ओर व ट्रक धर्मपुर से कुमारहट्टी की ओर जा रहा था। जैसे ही यह कुमारहट्टी के समीप पहुंचे तो इनकी टक्कर हो गई। हादसे में बाइक पर सवार 22 वर्षीय सुशील कुमार सुपुत्र विजय कुमार निवासी बड़ोग की सड़क पर गिर गया। जिसे स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर लाया गया और सूचना धर्मपुर पुलिस को दी गई। अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया।

मामले की पुष्टि धर्मपुर डीएसपी परवानू योगेश रोल्टा ने की है। उन्होंने बताया कि हादसे में बाइक सवार की मौत हुई है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। शव को पोर्स्टमार्टम के लिए एमएमयू अस्पताल भेज दिया गया है।
