दैनिक हिमाचल न्यूज ।
अर्की,विधानसभा क्षेत्र अर्की के पूर्व विधायक व विधानसभा उपाध्यक्ष रहे स्वर्गीय धर्मपाल ठाकुर की पैतृक ग्राम पंचायत चाखड ( बुघार) के गाँव आसलू व सिहारली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेन्द्र ठाकुर जन सम्पर्क अभियान के तहत पहुंचे ।उनके वहां पहुंचने पर पंचायत प्रधान अनीता ठाकुर,बीडीसी सदस्य चाखड -पारनु बलवंत सिंह, पूर्व प्रधान उपेंद्र ठाकुर सहित ग्राम वासियों ने फुल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर पंचायत प्रधान ने आसलू-मेहथी सड़क जिसकी लंबाई लगभग एक किलोमीटर है की समस्या सहित अन्य मांगों को उनके समक्ष रखा । राजेन्द्र ठाकुर ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय धर्मपाल ठाकुर को याद करते हुए कहा कि जो कार्य अर्की विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा किये गए है उसको लेकर उन्हें सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धर्मपाल ठाकुर उनके आदर्श थे और राजनीति में भी वे आज उनके आर्शीवाद से ही है। राजेन्द्र ठाकुर ने कहा कि प्रधान व स्थानीय लोगों ने जो आसलू-मेहथी सड़क को लेकर जो समस्या रखी थी उस सड़क का निर्माण कार्य कल से ही शुरू कर दिया जायेगा । इस मौके पर उन्होंने महिला मंडल आसलू के लिए 10 कुर्सियां और एक दरी देने का भी वादा किया और कहा कि जल्द ही महिला मंडल को यह भेंट कर दी जाएगी। इस मौके पर अर्की ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर,ब्लॉक समिति अध्यक्षा सोमा कोंडल,उपाध्यक्ष जिला सोलन कांग्रेस कमेटी कांशीराम शर्मा, उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस अर्की रणजीत सिंह पाल, महासचिव अर्की कांग्रेस वेद ठाकुर,जीतराम ठाकुर,दयाल सिंह कंवर,राकेश ठाकुर,कृष्ण ठाकुर,नागेश शर्मा, कर्म चंद, प्रकाश चंद, दयाराम ठाकुर व राजेश ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।