दैनिक हिमाचल न्यूज :- भारतीय राज्य पैंशनर्ज महासंघ की प्रदेश इकाई की बैठक भारतीय राज्य पैंशनर्ज महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष ब्रहमानंद की अध्यक्षता में हुई ! इस अवसर पर राष्टृीय पैंशनर महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा मुख्यातिथि के रूप में पधारे !
मंडी के विपाशा सदन में आयोजित इस बैठक में महासंघ के समानांतर पैंशन संगठनों सेवानिवृत पथ परिवहन कल्याण मंच,हिमाचल प्रदेश पैंशनर्ज फैडरेशन सहित पूर्व प्रदेश स्तरीय व जिला स्तरीय इकाईयों ने भी भाग लिया !
जानकारी देते हुए भारतीय राज्य पैंशनर्ज महासंघ के प्रदेश महामंत्री इंद्रपाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्धारा पैंशनरों की प्रमुख व काफी समय से लंबित पड़ी मांगो को अभी तक अनदेखा किए जाने पर बैठक में मौजूद पैंशनरों ने कड़ा रोष जताया ! साथ ही प्रदेश सरकार से अपनी मांगें मनवाने के लिए सभी समानांतर संगठनों की एक संयुुक्त संघर्ष समीति का गठन किए जाने का निर्णय लिया गया ! इंद्रपाल ने बताया कि उक्त समीति का गठन एक सप्ताह में किए जाने का निर्णय लिया गया तथा समीति के गठन के बाद आगामी संघर्ष की रूपरेखा तय की जाएगी ! मुख्यातिथि घनश्याम शर्मा ने अपने संबोधन में पैंशनरों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि वे एक बार मुख्यमंत्री से इस विषय पर बात करेंगे ! यदि फिर भी पैंशनरों की मांगों पर प्रदेश सरकार कोई निर्णय नहीं लेती है तो पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ जनआंदोलन चलाया जाएगा ! इंद्रपाल शर्मा ने बताया कि संयुक्त संघर्ष समीति एक सप्ताह में सरकार को अपनी मांगें पूरी करने के बारे में नोटिस देगी तथा पूरे प्रदेश में संपर्क अभियान आरंभ कर सभी पैंशनरों को एक जुट किया जाएगा ! बैठक में प्रदेश महासंघ के उपाध्यक्ष केसी शर्मा,हिमाचल प्रदेश पैंशनर फैडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष हिम्मत राम शर्मा,महामंत्री टीडी ठाकुर,हिमाचल पथ परिवहन सेवानिवृत कल्याण मंच के प्रदेशाध्यक्ष बलराम पुरी,उपाध्यक्ष बृजलाल ठाकुर,हिमाचल प्रदेश पैंशनर फैडरेशन के जिलाध्यक्ष जयनंद शर्मा,भामसं के पूर्व अध्यक्ष अशोक पुरोहित,जिलाधीश कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष परवालिया,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष बेलीराम वर्मा,विद्युत बोर्ड कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष विद्यासागर शर्मा सहित विभिन्न संगठनों के लगभग तीन सौ प्रतिनिधियों ने भाग लिया !