दैनिक हिमाचल न्यूज़,ब्यूरो,
नाहन:-मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज सिरमौर जिला के प्रवास के दौरान पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के बाग पशोग में स्थित शीहाट में थोड़ी देर के लिए रुके । उन्होंने स्थानीय महिलाओं द्वारा संचालित हाट का अवलोकन किया ।
मुख्यमंत्री ने महिलाओं द्वारा स्वयंनिर्मित उत्पादों की सराहना करते हुए कहा कि शीहाट पूरे प्रदेश की महिलाओं हेतु एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करती है । उन्होंने कहा कि शीहाट ने बता दिया है कि प्रदेश की दूरदराज क्षेत्रों की महिलाएँ भी किसी से कम नहीं है ।उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की मातृशक्ति पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर चल रही हैं । यही नहीं आज प्रदेश की महिलाएं अपने पैरों पर खड़े होकर अन्य परिवारों को भी रोजगार मुहैया करवाने में सक्षम हैं । इस मौके पर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुरेश कश्यप,नाहन के विधायक डॉ0 राजीव बिंदल,पच्छाद की विधायक रीना कश्यप सहित अन्य मौजूद रहे ।