दैनिक हिमाचल न्यूज़,ब्यूरो ।
अर्की,ग्राम पंचायत भूमति के रविवार को सुभाष युवक मंडल भूमति ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान चलाया । मंडल प्रधान विनय शर्मा की अगुवाई में आयोजित इस अभियान में युवकों ने मंदिर परिसर व बस स्टेंड के आस पास साफ सफाई की । इसके साथ ही युवकों ने बरसात के कारण सारे रास्ते जहां फिसलन हो चुकी थी उन रास्तों की मरम्मत की गई व चूना गिराया गया ।
विनय शर्मा ने कहा कि सुभाष युवक मंडल के सभी सदस्य समय समय पर इस तरह के सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर भाग लेते है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही भांग उखाड़ो अभियान भी चलाएंगे । इस मौके पर सौरव,नरेंद्र,करण,शुभम,धीरज,जतिन,राहुल,दिवेश,दुष्यंत सहित अन्य मौजूद रहे ।