”मेरी एंबुलैंस स्वच्छ एंबुलैंस” अभियान के तहत सर्वश्रेष्ठ कार्य करने को लेकर जीवीके ईएमआरआई के कर्मचारी किए गए सम्मानित ।

दैनिक हिमाचल न्यूज़,ब्यूरो ।

अर्की,जीवीके ईएमआरआई के कर्मचारियों को ”मेरी एंबुलैंस स्वच्छ एंबुलैंस” अभियान के तहत सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।प्रत्येक नागरिक को जीवन रक्षा का अधिकार प्रदान करने के व्यापक मिशन में अग्रणी रहने वाली जीवीके ईएमआरआई 108 आपातकालीन सेवा कोविड-19 के मुश्किल वक्त में प्रदेशवासियों के लिए आशा और विश्वास की एक सच्ची साथी बनी हुई है।यह सेवा प्रदेशा वासियों के लिए के मुश्किल दौर में नि:संदेह एक वरदान सिद्ध हुई है।

शनिवार को 108 एंबुलैंस सेवा तथा 102 जननी एक्सप्रैस एंबुलैंस सेवा के कर्मचारियों पायलट महेन्द्र,अमरजीत,अमित और एमरजैंसी मेडिकल टैक्नीशियन (ईएमटी) नीलम,पराग,अशोक (स्टॉफ सीएच अर्की 108 एनएएस एंबुलैंस) एंड केप्टन महेश (स्टॉफ सीएच अर्की 108 जेएसएसके एंबुलैंस) को स्वच्छता अभियान ”मेरी एंबुलैंस स्वच्छ एंबुलैंस” के तहत अपनी एंबुलैंस को सभी समीकरणों के तहत जैसे कि एंबुलैंस की स्वच्छता,सभी उपकरणों का सही तरीके का रखरखाव तथा सभी दस्तावेजों को समयानुसार भरने के लिए व उनके अच्छे से देखरेख करने के लिए जिला चिकित्सा अधिकारी जिला सोलन डा राजन उप्पल द्वारा सम्मानित किया गया।जिला सोलन में ”मेरी एंबुलैंस स्वच्छ एंबुलैंस” के तहत सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए सीएच अर्की में तैनात 108 तथा 102 जननी एक्सप्रैस एंबुलैंस के कर्मचारियों को विजेता घोषित किया गया है।इस अवसर पर जीवीके ईएमआरआई के क्वालीटी हैड अशोक दस्सन और ईएमई सोलन रजनीश पाल भी मौजूद थे।इस अवसर जिला चिकित्सा अधिकारी डा राजन उप्पल ने समस्त जीवीके ईएमआरआई टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी तथा एंबुलैंस में कार्यरत कर्मचारियों को मेरी एंबुलैंस स्वच्छ एंबुलैंस में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए आभार जताया और कहा कि 108-102 कर्मचारियों ने कोविड-19 के मुश्किल वक्त में जब पूरा विश्व एक भय के वातावरण में लिप्त था,उस वक्त अपनी तथा अपने परिवार की चिंता किए बिना निस्वार्थ भाव से प्रदेशवासियों के लिए दिन-रात अपनी सेवाएं दी।इस अवसर जीवीके ईएमआरआई में राज्य प्रमुख मेहुल सुकुमारन ने कहा कि हम हिमाचल प्रदेश सरकार एवं एनएचएम, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों तथा जिला चिकित्सा अधिकारियों का कोविड-19 के दौरान निरन्तर सहयोग प्रदान करने के लिए सादर आभारी है।अंत में उन्होंने कहा कि मैं अपने समस्त कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सभी सदस्यों के अच्छे स्वास्थ्य और सकुशल होने की कामना करता हूं।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page