दैनिक हिमाचल न्यूज :- उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत धुन्दन में धुन्दनेश्वर टैक्सी- मैक्सी ऑपरेटर यूनियन के कार्यालय का उद्घाटन पंचायत प्रधान शकुंतला शर्मा द्वारा किया गया। उनकी अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन भी किया गया।
इस बैठक में बीडीसी उपाध्यक्ष मनोहर लाल ठाकुर(सोनू) व पंचायत उप प्रधान मदनलाल शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान यूनियन के सर्वसम्मति से चुनाव कराए गये। प्रधान का दायित्व जितेंद्र ठाकुर व सचिव कुलदीप ठाकुर को बनाया गया। इसके बाद यूनियन की कार्यकारिणी ने पंचायत प्रधान व बीडीसी उपाध्यक्ष के समक्ष कोरनोकाल के दौरान पेश आ रही दैनिक समस्याओं से भी अवगत करवाया। इस दौरान इस बैठक में राजेंद्र ठाकुर, पंकज , पवन, कमल, देवेंद्र और दिनेश बट्टू भी उपस्थित रहे।