एचआरटीसी पेंशनर समस्या समाधान मंच द्वारा अपनी मांगों को लेकर शिमला में किये जा रहे धरने का प्रदेश पेंशनर्ज संयुक्त समन्वय समिति ने किया समर्थन

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- एचआरटीसी पेंशनर समस्या समाधान मंच द्वारा आज से अपनी मांगों को ले कर शिमला में शुरू किए गये धरना प्रदर्शन का प्रदेश पेंशनर सयुक्त समन्वय समिति समर्थन करती है। जारी बयान में समिति के प्रदेश संयोजक इन्दर पाल शर्मा ने कहा कि पथ परिवहन के सेवा निवृत्त कर्मचारियों के दोनों संघो के द्वारा उनकी प्रमुख मागो को लेकर सरकार व प्रबंधन से अनेको बार वार्ता होने के बाद भी उसे पूरा नही किया जा रहा है।प्रमुखता से उनकी मासिक पेंशन का भुगतान का आज तक स्थाई समाधान नही हो पा रहा है और सेवानिवृति पर मिलने वाली राशी का कई सालों तक भुगतान नही किया जा रहा है। महगाई भते की वर्षो से राशि नही दी गई है। भारतीय राज्य पेंशनर्ज व सयुक्त समन्वय समिति के द्वारा उनके इस मामले को बार बार उठाया जा चुका है। समिति सरकार से मांग करती है कि इनकी उचित मागो को शीग्रह पूरा किया जाये ताकि उम्र के इस आखरी पड़ाव पर उन्हें संघर्ष के लिए मजबूर न होना पड़े। शर्मा कहा कि इनके दूसरे संगठन के द्वारा भी गत 19 फरवरी को बिलासपुर हुई बैठक में सरकार को 9 मार्च से पहले माँगो को पूरा करने के लिए कहा है वे भी 9 मार्च को विधान सभा का घेराव करने जा रहे हैं। समिति सरकार से समय रहते उनसे वार्ता कर उनकी समस्यों का निपटारा किये जाने की अपील करती है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page