ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज़
अर्की,उपमंडल अर्की के अंतर्गत ग्राम पंचायत प्लानिया में जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक सोलन की शाखा अर्की द्वारा आज वित्तीय डिजिटल साक्षरता कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में 40 लोगों ने भाग लिया। इस दौरान कोविड-19के नियमों की अनुपालना भी की गई। शिविर में डिजिटल लेनदेन के विभिन्न माध्यमों के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।

शाखा प्रबंधक मनीराम ने लोगों को बढ़ते साइबर क्राइम,एटीएम व मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय बरतने वाली सावधानियों के बारे में बताया। उन्होंने इसके साथ ही बैंक द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं जैसे किसान सम्मान निधि ,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना, डिजिटल बैंकिंग सेवाओं,ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं, लोन सुविधाओं, एनिमल हजबेंडरी(केसीसी) व बचत सुविधाओं आदि के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी।
इस दौरान इस कार्यक्रम में बैंक के कार्यकारी सहायक नरेश कुमार भी उपस्थित रहे।
