ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज़
अर्की,राजकीय महाविद्यालय अर्की के सम्मेलन कक्ष में सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस थाना अर्की के सहायक उप निरीक्षक प्यारे लाल ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की । वही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की ।सड़क सुरक्षा क्लब राजकीय महाविद्यालय अर्की की ओर से डॉ. सुशील कुमार व डॉ. प्रेम लाल पाल द्वारा मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मुख्यतिथि प्यारेलाल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि सभी को सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखकर ड्राइविंग करनी चाहिए । शहरों व भीड़भाड़ वाली जगहों में गाड़ी को हमेशा धीमी गति से चलाना चाहिए । वहीं महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के डॉ. सुशील कुमार ने भी उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा के मूल पहलुओं से अवगत कराया ।
कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा से संबंधित भाषण, नारा लेखन, निबंध लेखन तथा पोस्टर निर्माण प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। निबंध लेखन में नेहा कुमारी प्रथम, दिव्या कालिया द्वितीय व कोमल शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में प्रणव प्रथम, आर्यन द्वितीय तथा तनुजा तृतीय स्थान पर रहे। नारा लेखन में वनीता प्रथम,वंदना ठाकुर द्वितीय व पारस तनवर तीसरे स्थान पर रहे जबकि पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में कपिल प्रथम, संगीता द्वितीय व वनीता तीसरे स्थान पर रहे। इन सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा सड़क सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक में भाग लेने वाले 15 छात्र-छात्राओं को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रो.आदर्श शर्मा, डॉ.कामिनी शर्मा, प्रो. रवि राम ,राजेश्वर शर्मा,डॉ. श्रवण कुमार सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक व गैर-शिक्षक कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।