ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : आर्ट मोटिवेशन के तत्वावधान में 5वां अंतरराष्ट्रीय विंटर आर्ट वर्कशॉप 10 जनवरी को पर्यटन नगरी मनाली में आयोजित किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन उपमंडल अर्की के भलग गांव निवासी शुभम चौहान (आर्ट मोटिवेशन संस्था के संस्थापक सदस्य) द्वारा किया गया।

यह तीन दिवसीय कार्यशाला त्रिशूल होटल मनाली में संपन्न हुई, जिसमें देश-विदेश से लगभग 70 कलाकारों ने भाग लिया। अंतिम दिन पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर बतौर मुख्यातिथि तथा ठाकुर दास विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए।
इस कार्यशाला का आयोजन आर्ट मोटिवेशन के साथ परिधि एवं लिखंदरा संस्था द्वारा किया गया। कार्यशाला के मुख्य आयोजक विवेक शर्मा और शुभम चौहान रहे।

कार्यशाला में कलाकारों को कुल दस श्रेणियों में पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिनमें राम कुमार पुरस्कार, गोगी पाल पुरस्कार, सरदार शोभा सिंह पुरस्कार तथा अमृता शेरगिल पुरस्कार प्रमुख रहे।
मुख्य अतिथि ने महर्षि मनु की पावन धरती पर इस भव्य कला कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने प्रत्येक कलाकार की कृतियों का अवलोकन किया और कलाकारों से व्यक्तिगत रूप से संवाद भी किया।

कार्यशाला में दिल्ली से आरके पटनायक, नागपुर से मनीष बोबाडे, लंदन से नेहा शर्मा, नेपाल से निर्मल श्रेष्ठा तथा मणिपुर से गोलमेई गंडुमपू सहित कई प्रतिष्ठित कलाकार शामिल रहे।






