ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की अस्पताल में कार्यरत 108 एम्बुलेंस सेवा ने एक बार फिर अपनी तत्परता और संवेदनशीलता का परिचय दिया। शुक्रवार शाम 108 एम्बुलेंस में एक महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया गया।

जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय महिला ज्योति पत्नी राकेश कुमार, गांव निहरी सारली, जिला बिलासपुर से अपनी निजी गाड़ी में अर्की अस्पताल आ रही थी। रास्ते में अचानक प्रसव पीड़ा अधिक बढ़ जाने पर परिजनों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस सेवा को फोन कर सहायता मांगी।

सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस में तैनात ईएमटी कमल और चालक मनोज मौके पर पहुंचे। खरयावन (अर्की) के समीप लगभग शाम 5 बजकर 20 मिनट पर एम्बुलेंस में ही महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया गया, जिसमें महिला ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया।

प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों को अर्की अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार माँ और नवजात दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। 108 एम्बुलेंस कर्मियों की त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ से एक सुरक्षित प्रसव संभव हो सका, जिसकी क्षेत्र में सराहना की जा रही है।



