ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज– हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत सेवानिवृत्त कल्याण संघ अर्की की मासिक बैठक होटल हरिशरणम, शिवघाटी अर्की में प्रधान हेमद्र गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कुल 22 सेवानिवृत्त सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक की शुरुआत में प्रधान ने उपस्थित सदस्यों को नव वर्ष 2026 की शुभकामनाएं दीं।

महासचिव सुशील गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के दौरान हिमाचल सरकार तथा विद्युत बोर्ड प्रबंधन से 1 जनवरी 2016 से देय वेतनमान एरियर का शीघ्र भुगतान करने और भारत सरकार के कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता प्रदान करने का अनुरोध किया गया।

इसके अतिरिक्त वर्ष 2022 के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों को लीव इनकैशमेंट का भुगतान जल्द करने की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई। विशेष रूप से अर्की विद्युत विभाग के फोरमैन राम लाल, जो 31 दिसंबर 2023 को सेवानिवृत्त हुए थे, उनकी लीव इनकैशमेंट राशि का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने का आग्रह हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से किया गया।बैठक के उपरांत चाय-पान के बाद अगली मासिक बैठक फरवरी 2026 तक के लिए स्थगित कर दी गई।





