ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत दसेरन के पूर्व सैनिक सिपाही निक्का राम का हृदय गति रुकने से 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

सिपाही निक्का राम वर्ष 1970 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। उन्होंने डोगरा रेजीमेंट में सेवाएं देते हुए देश सेवा की और 1971 के भारत–पाक युद्ध में भी भाग लिया। वे 31 जुलाई 1987 को सेना से सेवानिवृत्त हुए थे।

अपने पीछे वे धर्मपत्नी, चार बेटे और पांच बेटियां छोड़ गए हैं। पूर्व सैनिक के निधन पर 14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू के कमांडेंट की ओर से नायब सूबेदार सूरज बहादुर सहित दो जवान मौके पर पहुंचे और सैन्य रीति-रिवाजों के अनुसार रीथ चढ़ाकर व सलामी देकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान पूर्व सैनिक लीग अर्की की ओर से चेयरमैन कैप्टन पदम देव ठाकुर, वाइस चेयरमैन सूबेदार मेजर बलदेव सहगल, कैप्टन नरेश कुमार, सूबेदार बी.आर. भाटिया, सूबेदार मंजीत भाटिया, हवलदार जमना दास तथा हवलदार निक्कू राम ने भी सलामी देकर और रीथ अर्पित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।
पूर्व सैनिक लीग अर्की के सभी सदस्यों व ग्रामीणों ने सिपाही निक्का राम के देश सेवा में दिए योगदान को याद करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

