ब्यूरो , दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी अमरसिंह वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रातःकालीन सभा में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू, प्रवक्ता हिंदी ने विद्यार्थियों को विश्व एड्स दिवस के महत्व और एड्स जैसी गंभीर बीमारी के कारणों व बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि यह बीमारी एचआईवी संक्रमण के कारण होती है और इसका अभी तक कोई स्थायी उपचार उपलब्ध नहीं है, इसलिए बचाव ही सबसे बड़ा उपाय है।

उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 1 दिसंबर 1988 को विश्व एड्स दिवस घोषित किया था और तब से हर वर्ष इस दिन लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया जाता है। इस वर्ष की थीम “व्यवधान पर विजय, एड्स प्रत्युत्तर में सुधार” रखी गई है, जो मानव अधिकारों की रक्षा करते हुए महामारी से लड़ने पर ध्यान केंद्रित करती है।

कार्यक्रम में स्वयंसेवियों द्वारा पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि एचआईवी संक्रमण वर्तमान में लाइलाज है, लेकिन जागरूकता और सावधानी से इसे नियंत्रित किया जा सकता है ।वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।



