ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत भूमती स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तम्बाकू मुक्त अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता स्थानीय पंचायत प्रधान योगेश गौतम और चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप ने संयुक्त रूप से की। बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों, बीडीसी सदस्य, आशा कार्यकर्ताओं, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान उपस्थित प्रतिभागियों को तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों और इसके गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

डॉक्टर संदीप ने कहा कि तम्बाकू से कैंसर, हृदय रोग, दांत और फेफड़ों की बीमारियों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है, इसलिए इसे जड़ से समाप्त करने के लिए सभी का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।

इसके साथ ही तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान और ग्राम बनाने के प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अभियान के तहत शिक्षण संस्थानों के आसपास 100 गज के दायरे में किसी भी प्रकार के बीड़ी-सिगरेट तथा तम्बाकू उत्पाद बेचने पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू किया जाएगा।

इस दौरान कोटपा अधिनियम के नियमों पर भी विस्तार से जानकारी दी गई, ताकि पंचायत और स्वास्थ्य टीमें लोगों को नियमों के प्रति जागरूक कर सकें और उनका प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित हो सके।
बैठक में मौजूद स्थानीय प्रतिनिधियों और स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि वे ग्राम स्तर पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाकर तम्बाकू-मुक्त समाज के निर्माण में पूर्ण सहयोग देंगे।


