ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी ने आज ग्राम पंचायत समोग में 43 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि गांव के विकास में ही हिमाचल प्रदेश का समग्र विकास निहित है।

संजय अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था, किसानों और पशुपालकों को आर्थिक सहायता, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी आधारभूत सुविधाओं में सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने स्वास्थ्य संस्थानों में आधुनिक रोबोटिक शल्य चिकित्सा शुरू होने की जानकारी भी दी।

विधायक ने युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के लिए 680 करोड़ रुपए की राजीव गांधी स्टार्ट-अप योजना का लाभ लेने की सलाह दी। उन्होंने ग्राम पंचायत समोग के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 47.39 लाख रुपए, दानोघाट-नेरी-प्लाटा मार्ग के लिए 6.75 करोड़ रुपए और महिला मंडल को समान क्रय हेतु 11-11 हजार रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की। इसके अलावा सामुदायिक भवन नेरी, मोक्षधाम, ट्रांसफार्मर, खेल मैदान और 25 सोलर लाइटें प्रदान करने की भी घोषणा की।

विधायक ने उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके निपटारे के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत समोग की प्रधान सुनीता ठाकुर, ग्राम पंचायत चम्यावल की प्रधान उर्मिला ठाकुर, ग्राम पंचायत दानोघाट की प्रधान मंजू ठाकुर, ग्राम पंचायत समोग के उप प्रधान कैलाश भाटिया, बीडीसी सदस्य कांता वर्मा, सजंय ठाकुर, लैंड लूजर सोसायटी दाड़लाघाट के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर, कांग्रेस पार्टी के राजिन्द्र रावत व राजेश ठाकुर, खंड चिकित्सा अधिकारी अर्की डॉ. मुक्ता रस्तोगी, तहसीलदार विपिन वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

इस दौरान सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सांस्कृतिक दल ने गीत-संगीत के माध्यम से प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी।

