अर्की :- हमेशा समाज सेवा के लिए तत्पर रहने वाले विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत सरयाँज के युवक मंडल बुईला ने एक बार फिर सभी युवाओं के लिए मिसाल पेश की है । युवक मंडल बुईला ने समाजसेवी कमलेश ठाकुर की अध्यक्षता में पौधारोपण अभियान की शुरुआत की ।
इस मौके पर उनके साथ ग्राम पंचायत सरयाँज मे तैनात सीनियर फोरेस्ट गार्ड तरूण व मंडल की सदस्य जतिन वर्मा, दिवेश ठाकुर, कुनाल ठाकुर, प्रवीण कुमार, पंकज ठाकुर, विशाल ठाकुर, सपना ठाकुर, नेहा ठाकुर आदि मौजूद रहे । इस मौके पर कमलेश ठाकुर ने कहा कि उनके द्वारा 160 पौधे लगाए गए । जिनमें कुछ फलदार पौधे भी शामिल थे ।
उन्होंने सभी युवाओं से आवाहन किया कि आप सभी जरूर पौधारोपण करें और अपने पर्यावरण को बचाए । क्योंकि एक पेड सौ पुत्रों के समान होता है
कमलेश ठाकुर ने कहा कि युवक मंडल बुईला हमेशा समाज की सेवा के लिए तत्पर रहेता है ।
उन्होंने कहा कि मेरे सभी युवा साथी मेरी ताकत और
शक्ति है ।हम सबका यही कर्तव्य बनता है कि हम अपने समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहें ।
उन्होंने मंडल के सभी सदस्यों और ग्रामवासियों का इस अभियान को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया ।