धुन्दन के रिहाल गांव के सेवानिवृत्त ऑनरेरी कैप्टन जगदेव सिंह राठौर का निधन, अंतिम विदाई में शामिल हुए अनेक पूर्व सैनिक

दैनिक हिमाचल न्यूज ब्यूरो : अर्की उपमण्डल के धुन्दन क्षेत्र के रिहाल गांव के 88 वर्षीय सेवानिवृत्त ऑनरेरी कैप्टन जगदेव सिंह राठौर का आज सुबह फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली में निधन हो गया।

वे पिछले तीन दिनों से हृदय सम्बन्धी बीमारी के चलते वहां उपचाराधीन थे।  वे वर्ष 1957 में भारतीय  सेना की 222 फील्ड  रेजिमेट में भर्ती हुए थे और 31 दिसम्बर 1989 को सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने 1962, 1965 और 1971 के युद्धों में हिस्सा लेकर देश की रक्षा में अहम योगदान दिया।

उनकी अंतिम विदाई में 14 जीटीसी सुबाथू के कमांडेंट की ओर से आए सूबेदार हरी कुमार थापा सहित दो अन्य जवानों ने पारंपरिक रीत चढ़ाई। इस अवसर पर पूर्व सैनिक लीग अर्की के चेयरमैन कैप्टन पदम देव ठाकुर, कैप्टन प्रेम चौहान, सूबेदार भूपाल सिंह, सूबेदार बी.आर. भाटिया, सूबेदार मंजीत भाटिया, सूबेदार चमन लाल, कैप्टन नरेश कुमार तथा दाड़लाघाट लीग से कैप्टन हीरा लाल, कैप्टन धर्मेंद्र, कैप्टन नंद लाल मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त हवलदार रोशन लाल, सूबेदार जगजीत कंवर सहित अनेक पूर्व सैनिकों और ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के प्रधान प्रेमचंद चोपड़ा,सहित सैंकड़ो लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी

स्वर्गीय जगदेव राम के सुपुत्र सरताज सिंह राठौर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में प्रधानाचार्य हैं तथा उन्हें राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। विद्यालय में प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की गई। उनके निधन से क्षेत्र में गहरा शोक है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page