आपदा राहत के लिए 52 हजार रुपये किये एकत्रित
दैनिक हिमाचल न्यूज ब्यूरो : हिमाचल प्रदेश पेंशनर्ज फेडरेशन खंड अर्की की मासिक बैठक आज सामुदायिक भवन अर्की में खंड प्रधान मदनलाल गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला प्रधान जयानंद शर्मा भी उपस्थित रहे। बैठक की जानकारी देते हुए खंड प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया कि बैठक में कोषाध्यक्ष पवन शर्मा, यूको बैंक की वरिष्ठ प्रबंधक गरिमा बलिया और सहायक प्रबंधक शैली शर्मा ने भी हिस्सा लिया और पेंशनरों की समस्याओं पर चर्चा कर उनके समाधान पर विचार किया।

बैठक में हाल ही में सरकार द्वारा जारी ग्रेड पे संबंधी अधिसूचना का विरोध किया गया और इसे वापस लेने की मांग की गई। साथ ही लंबित 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता जल्द जारी करने तथा वर्षों से लंबित चिकित्सा भत्ते के बिलों को एकमुश्त भुगतान करने की मांग भी उठाई गई।

इस अवसर पर आपदा राहत के लिए सभी सदस्यों ने स्वेच्छा से 52 हजार रुपये एकत्रित किए जिन्हें शीघ्र ही राहत कोष में भेजा जाएगा।

बैठक में दुर्गा राम, दिनानाथ शर्मा, ज्ञान शर्मा, रमेश निरंकारी, सूरत राम पाल, मदन लाल शर्मा, लाल सिंह पाल, लीला शंकर शर्मा, रोहित शर्मा, राजेश टाडू, रमेश वर्मा, रत्न सिंह कंवर, किशोरी लाल शर्मा, दौलत राम, श्याम लाल पाल, लेख राम शर्मा, नवनीत गुप्ता, भगत सिंह कंवर, देविंदर गुप्ता, नरदेब शर्मा, पदम कुमार शर्मा, गोपाल सिंह कौशल, श्याम डोगरा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।


