ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) पुलिस थाना बागा के अंर्तगत रास्ता रोक कर मारपीट व गाली गलौज करने को लेकर मामला दर्ज हुआ है।पुलिस को दी शिकायत में शानु राणा,पत्नी सतीश कुमार राणा,गांव कोल (कंधर) ने कहा कि 6 फरवरी 2022 को वह अपने बच्चों के साथ अहन गांव से शादी से अपने गांव कोल की तरफ नाव में आ रही थी।नाव में इसका पड़ोसी संजय व अन्य लोग आ रहे थे।संजय नाव में शोर शराबा कर रहा था।उसने उसे बार बार चुप रहने के लिए कहा।नाव से उतरकर जब वह अपने घर की तरफ आ रही थी तो समय शाम करीब 6:15 बजे संजय व उसकी पत्नी संतोष ने उसके घर के सामने रास्ते में नानु राणा का रास्ता रोककर उसके साथ मार पिटाई,गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी।पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुएआईपीसी की धारा 341,323,504,506 के तहत मामला दर्ज किया।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।