ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की का जमा दो कक्षा का परीक्षा परिणाम इस वर्ष शत-प्रतिशत रहा। विज्ञान संकाय की छात्रा अंकिता शर्मा ने 448/500 (89.6%) अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। नित्यम ने 434/500 (86.9%) अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान और तेजेश्वर ने 425/500 (85%) अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वंश और नेहा शर्मा ने 422/500 (84.4%) अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से चौथा स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य वीना गुप्ता ने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम का श्रेय शिक्षकों को जाता है, जिनके अथक परिश्रम और मार्गदर्शन से छात्र यह सफलता प्राप्त कर सके हैं।






