ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है।

+2 विज्ञान संकाय में पूर्णिमा ने 470/500 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अलंकृता ने 452/500 अंकों के साथ दूसरा और विक्रम ने 442/500 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।

कला संकाय में युगल पाठक ने 446/500 अंकों के साथ प्रथम, भीमेश गौतम ने 437/500 अंकों के साथ द्वितीय और दामिनी चौहान ने 419/500 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वाणिज्य संकाय में खुशी ने 418/500 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। पीयूष ने 400/500 अंकों के साथ दूसरा और रितिका ने 373/500 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य विजय चंदेल ने सभी विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।





