अर्की में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा, गूंजे देशभक्ति के नारे

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज-  भारतीय सेना द्वारा हाल ही में पाकिस्तान में की गई कार्रवाई के समर्थन और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में अर्की भाजपा मंडल और पूर्व सैनिकों द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य सेना के पराक्रम को सम्मान देना और आमजन में देशभक्ति की भावना को और अधिक मजबूत करना था।

तिरंगा यात्रा लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह अर्की से शुरू होकर पुराना बस स्टैंड तक निकाली गई और शहीद कैप्टन विजयंत थापर चौक पर जाकर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का समापन जन गण मन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

तिरंगा यात्रा में राष्ट्रीय परिषद सदस्य और पूर्व खादी बोर्ड अध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया, पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रीना भारद्वाज ने की।

सैकड़ों कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और पूर्व सैनिकों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय और सेना के समर्थन में गगनभेदी नारे लगाए। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से वातावरण गूंज उठा। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर लोगों में विशेष उत्साह और गर्व की भावना देखने को मिली।

इस यात्रा में पूर्व सैनिक लीग के जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर मोहनलाल शर्मा, अर्की लीग अध्यक्ष कैप्टन पद्म देव ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैप्टन प्रेमचंद चौहान सहित कई पूर्व सैनिकों ने भाग लिया और सेना के साहस व शौर्य पर गर्व प्रकट किया।

वक्ताओं ने कहा कि पहलगाम में हमारे परिवारों पर किए गए हमले का हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर करारा जवाब दिया है। तीनों सेनाओं ने मिलकर आतंकियों और उनके आकाओं को समाप्त कर पाकिस्तान को घुटनों पर लाने का कार्य किया है, जो देश के लिए गौरव की बात है।

इस तिरंगा यात्रा में यशपाल कश्यप, आशा परिहार, अमर सिंह ठाकुर, जयनंद शर्मा, प्रतिभा कंवर, चमन लाल अंगिरस, देवेंद्र कुमार उपाध्याय, रूपराम शर्मा, हरीश शर्मा, सागर शर्मा,महेंद्र शर्मा, संदीप गुप्ता, सरस्वती कश्यप, वंदना गुप्ता, प्रभा भारद्वाज, हेमलता कौशल, सीमा महंत सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। तिरंगा यात्रा देशभक्ति, एकता और सेना के सम्मान का प्रतीक बन गई।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page