ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) दो दिन से लगातार हो रही बारिश से जहां सुखी ठंड से लोगो को राहत मिली है।वहीं अर्की उपमंडल के ऐतिहासिक धार्मिक एवं पर्यटन स्थल बाड़ीधार में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई।साथ ही बाड़ीधार में हो रही बर्फबारी से किसानों के चेहरों पर खुशी की झलक देखने को मिली।बाड़ीधार में देवदार,बान के घने जंगल हैं।बर्फबारी के बाद ढकी यह वादियां काफी खूबसूरत हो गई हैं।जबकि कांगरी धार व शिवनगर की ऊंची चोटियों पर बर्फ के पड़ रहे फाहों से अदभुत नजारे सामने आ रहे है।ये ऊंची चोटिया बर्फ से चांदी की चादर में बीच गयी है जिससे लोगों में यहां के खूबसूरत नजारे देखने की होड़ सी लग गयी है।कई लोग बर्फ को देखने व यहां की सफेद चोटियों के मनमोहक आनंद लेने के लिए इन चोटियों की ओर रुख कर रहे है।बता दें कि क्षेत्र में हर वर्ष इन चोटियों पर बर्फ जरूर पड़ती है,वैसे कुछ सालों से यहां बर्फ पड़ने की मात्रा में कमी जरूर आई है,पर इस चोटी पर पर्यटकों का आना कम नहीं हुआ है।धार्मिक दृष्टि से भी ये चोटियां काफी महत्वपूर्ण रही है।गर्मियों में भी यहां अच्छी खासी ठंड का अहसास लोगों को मिलता है और बर्फ के इस पर्व में तो यहां लोगो को बर्फ देखने के लिए अपनी ओर ये चोटिया खुद ही आकर्षित कर देती है।लोगों के अनुसार अगर दिसंबर और जनवरी माह में बारिश या हिमपात हो तो गर्मियों में पानी की किल्लत नहीं होती।किसानो में अनिल गुप्ता,इंदरसिंह चौधरी,नरेन्द्र सिंह चौधरी,ओमप्रकाश,राकेश,देवराज, प्रदीप,सुमन गौतम,नीरज कपिला,राजेंद्र कपिल,पंकज, मनोज,अमित,मदन,निशांत,प्रेम केशव,दीपक गजपति,धनी राम चौधरी,श्याम आदि का कहना है कि यह बारिश गेंहू की फसल को खाद का काम करेगी जिससे निश्चित तौर पर फसल अच्छी होने की उम्मीदें है।