ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर ने संविधान के माध्यम से देश के प्रत्येक नागरिक को आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने का अधिकार प्रदान किया। वे सोमवार को अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटली के शालाघाट स्थित विश्वकर्मा मंदिर परिसर में हरिजन कल्याण समिति द्वारा आयोजित डॉ. भीम राव अम्बेडकर जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

विधायक संजय अवस्थी ने कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने कलम की ताकत से समाज को नई दिशा दी और अपना सम्पूर्ण जीवन वंचित वर्गों के उत्थान को समर्पित किया।

लोकतंत्र की नींव मजबूत करने में उनका योगदान अमूल्य है। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि हम सभी उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए सामाजिक समरसता और एकजुटता की भावना को सशक्त करें।

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिस पर लगभग 5 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त महर्षि वाल्मीकि कामगार आवास योजना के तहत सफाई कर्मचारियों को, जिनकी वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से कम है और जिनके पास अपना घर नहीं है, उन्हें तीन लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

विधायक अवस्थी ने कहा कि ग्राम पंचायत खनलग के मेंथी गांव में ट्रांसफार्मर स्तरोन्नयन के लिए बजट का प्रावधान किया गया है और क्षेत्रवासियों को शीघ्र ही इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर उन्होंने विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण की सुरक्षा दीवार के निर्माण के लिए एक लाख रुपए तथा आयोजन समिति को 21 हजार रुपए देने की घोषणा की।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उनके शीघ्र समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत दानोघाट की प्रधान मंजू ठाकुर, ग्राम पंचायत कोटली के उप प्रधान जय प्रकाश, पूर्व पंचायत समिति सदस्य हरीश, हरिजन सेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चुनी लाल बंसल, हरिजन कल्याण समिति जिला सोलन के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग सहित समिति के अन्य पदाधिकारी, कांग्रेस पार्टी के नेता दिनेश शर्मा, डी. डी. शर्मा, कपिल ठाकुर, उपमंडलाधिकारी अर्की यादवेंद्र पाल, विभिन्न विभागों के अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।






