ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत कुंहर में नशे के खिलाफ जन-जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एकलव्य युवक मंडल कुंहर द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की छह स्थानीय टीमों ने भाग लिया। आयोजन के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रवक्ता श्याम लाल चौधरी रहे, जिन्होंने युवाओं को खेलों से जुड़कर नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी।

युवक मंडल अध्यक्ष जुगल किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में धुंदन की टीम विजेता बनी जबकि जघुन की टीम उपविजेता रही। सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लिया और खेल के माध्यम से समाज को सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया।

मुख्य अतिथि श्याम लाल चौधरी ने युवक मंडल द्वारा नशे के खिलाफ इस तरह के आयोजन की सराहना की और कहा कि युवा वर्ग को सही दिशा देने के लिए ऐसे प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं।

इस अवसर पर विशेष अतिथि सुंदर राम तनवर, ग्राम पंचायत उपप्रधान विनोद ठाकुर, शशिकांत शर्मा, मनोहर लाल, यशपाल, रमेश ठाकुर, देवेंद्र ठाकुर, जगदीश ठाकुर समेत युवक मंडल के सदस्य व स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




