दैनिक हिमाचल न्यूज
आपदा जागरूकता दिवस के अवसर पर बीते कल वीएसएलएम शिक्षण महाविद्यालय चंडी में जनचेतना की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर प्रशिक्षुओं को आपदा प्रबंधन एवं बचाव के विषय में जागरूक किया गया। इस अवसर पर जेबीटी विभागाध्यक्ष हीरा दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएलएड एवं बीएड प्रशिक्षुओं के बीच निबंध लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी रचनात्मकता के माध्यम से आपदा के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।

निबंध लेखन प्रतियोगिता में कंचन ने प्रथम स्थान, प्रियंका कंवर ने द्वितीय स्थान और प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में तुषाली ने प्रथम, निखिल कुमार ने द्वितीय और चेतना ने तृतीय स्थान हासिल किया।

कॉलेज के प्रधानाचार्य राजमणि शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां छात्रों में न केवल चेतना का संचार करती हैं, बल्कि उन्हें आपदा की स्थिति में सही निर्णय लेने में भी सक्षम बनाती हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रवक्ता निशा चौहान, महेश शर्मा, हुक्मी दत्त, तनुजा शर्मा, हितेश शर्मा, कुसुम लता शर्मा, अनुराधा ठाकुर सहित बीएड एवं डीएलएड प्रशिक्षु उपस्थित रहे।





