ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – राजकीय महाविद्यालय श्री नैना देवी जी में केंद्रीय छात्र संघ के तत्वावधान में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राजेंद्र कुमार ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा मां सरस्वती और माता श्री नैना देवी जी के चरणों में पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। इस दौरान विभिन्न इकाइयों व क्लबों द्वारा आयोजित गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

प्राचार्य डॉक्टर राजेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को अनुशासन और समयनिष्ठा का महत्व समझाते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. श्यामलाल, प्रो. पंकज कुमार, प्रो. सुभाष, प्रो. अजय चौहान, प्रो. वैभव पाठक, प्रो. साक्षी, अधीक्षक विजय जमवाल, वरिष्ठ सहायक हिमेश गौतम व लिपिक विकास शर्मा का विशेष योगदान रहा।
दैनिक हिमाचल न्यूज के लिए श्री नैनादेवी जी से ललित औझला की रिपोर्ट।



